*ग्राम पंचायत नारायणपुर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नारायणपुर* – ग्राम पंचायत नारायणपुर में रक्त शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व भाव पूर्वक रक्तदान में भाग लेकर रक्तदान लोगों कि भीड़ लगी रही, जिसमे बिलासा ब्लड सेंटर की टीम की मौजूदगी में ब्लड डोनेट का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत नारायणपुर के 75 युवाओं ने ब्लड डोनेट किए ,व आयोजन समिति के द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को सरपंच बिसाहू राम साहू के द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को प्रशास्ति प्रमाण पत्र एवं सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट भेंट कर सभी को बधाई दिए, इस दौरान सरपंच ने बताया कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे सामाजिक के कार्य करने चाहिए, जिससे रक्तदान करने सेअन्य लोगों को भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को सामाजहित के कार्यो में बढ़- चढ़कर भागीदारी बने के लिए प्रेरित किए, उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचता ही है, बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखना है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदान को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। एक यूनिट रक्त व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खास तौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की कमी पाई जाती है, तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाती है, इसलिए इसलिए सभी लोगों को समय-समय पर रक्त देने चाहिए, इस अवसर पर सरपंच बिसाहू राम साहू,विजय वर्मा, राजेश साहू,छेदी साहू, धर्मेंद्र गोस्वामी, अजय महाराज, निरंजन ठाकुर, राजकुमार साहू, सोनी साहू, राजेशवर्मा, डॉ ज्ञानेश्वर देवांगन, महेंद्र साहू, भागीरथी साहू, दीपक सेन, चंद कुमार साहू, झूलेलाल साहू, अरुण साहू, कमलेश साहू, कमलेश मानिकपुरी, नवीन धुव्र, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।