*दैनिक मूक पत्रिका सक्ती* – जिले के शासकीय मातृ एवं बाल स्वास्थ्य चिकित्सालय के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार जीवन समृद्धि सहयोग संस्थान के जनस्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को,,विश्व हृदय दिवस के अवसर पर,,हृदय रोग के प्रति जन जागृति प्रसार, स्वयंसेवा एवं सहभागिता विषय प्रति प्रशिक्षण का योजना किया गया। इस कार्यक्रम में, जीवन समृद्धि सहयोग संस्थान के अनुरोध पर, डॉ. कृपाल सिंह कंवर, सी एच एम ओ,,के निर्देश प्रति डॉ. सूरज आह राठौड़. बी एम एम शक्ति के सौजन्या से,,बी टी ई ओ श्रीमती हेमलता महर और डॉ डिंकी अग्रवाल ने जनस्वस्थ्य कार्य कर्ताओ को प्रशिक्षण प्रदान किया तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हृदय रोग, प्रारंभिक परीक्षण और दर्द होने पर किए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी बताया। कार्यक्रम में जिले के तोता राम चौहान, राजेश कुमार महंत, उमेश जयसावल, दुर्गेश डनसेना, हेमकुमार जंडे, गीता कुमार चंद्रा, मोहन निषाद, रामकुमार निषाद, लखेश्वर कटकवार, लीलाधर भास्कर, कृष्णा पद विश्वास, चंचल सामंत, श्रीमती खगेश्वरी साहू, श्रीमती विजय लक्ष्मी गैवेल, रमेंद्र निराला, मलिकराम भारद्वाज, हरिशंकर यादव, धनेश्वर पटेल,, रूपधर सिंह मैत्री और उत्कल महंत का सराहनीय योगदान रहा। अंत में जीवन समृद्धि सहयोग संस्थान के सचिव सुरेंद्र सोनी एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता खिलेश चंद्र ने सभी का आभार जताया। इस आयोजन में डॉ. सुदर्शन भारद्वाज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close