*जिला कांग्रेस कमेटी ने राम मदिर ट्रस्ट भूमि के खरीदी बिक्री करने वाले दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* -जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष बंसी पटेल एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा विकासखंड के ग्राम मजगांव स्थित श्री रामचंद्र जी मूर्ति मंदिर की भूमि खसरा नंबर 465 रब्बा 1.66 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेख में भगवान श्री रामचंद्र जी मूर्ति मंदिर के नाम से दर्ज थी को वर्ष 2020 में षडयंत्र पूर्वक सर्वराकार दुलेश्वर साहू के द्वारा भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल माहेश्वरी की पत्नी श्रीमती प्रभा माहेश्वरी के नाम से विक्रय कर दिया गया है जबकि वह भूमि श्री रामचंद्र मूर्ति मंदिर सार्वजनिक न्यास अधिनियम 1951 के तहत पंजीकृत है अर्थात इसकी रजिस्ट्री नहीं की जा सकती यह जानते हुए भी क्रेता के द्वारा अपने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग करते हुए जमीन की खरीदी बिक्री की गई है जो की पूर्णता गलत है दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर बेमेतरा अर्थात आपके समक्ष भी इस संबंध में शिकायत की गई थी जिसमें अनविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा के द्वारा दो पटवारी का निलंबन भी किया गया है किंतु उक्त रजिस्ट्री कार्य को संपादित कराने में अन्य अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है जिस पर कार्यवाही शेष है दस्तावेजी जानकारी के अनुसार उक्त राशि का विक्रय वर्ष 2020 में 1162500 में किया गया है जबकि उसका वास्तविक मूल्य करोड़ों रुपए में है इस तरह भाजपा नेता के द्वारा करोड़ों की जमीन को पानी के मोल में खरीदा गया है तथा शासन को रजिस्ट्री शुल्क में भी भारी नुकसान पहुंचाया गया यह भी जांच का विषय है कि जिस राशि में विक्रय किया जाना बताया गया है तथा रजिस्ट्री में जिस चेक क्रमांक में राशि का आहरण किया जाना बताया गया है क्या उसमें बैंक से लेनदेन किया गया है की झूठी जानकारी प्रदान की गई है यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि आनन फानन में भाजपा नेता अनिल माहेश्वरी के द्वारा इस भूमि को करोड़ों रुपए में एक स्थानीय भाजपा नेता को बेच दी गई जिनकी रजिस्ट्री भी कराई जा चुकी है इस पूरी रजिस्ट्री प्रक्रिया से सनातन धर्म के लोगों में आक्रोश व्याप्त है तथा लोगों की धार्मिक भावना भी आहत हुई है , जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा की ओर से मांग कि गई है कि उक्त रजिस्ट्री को तत्काल शून्य कर भूमि को श्री रामचंद्र जी मूर्ति मंदिर मजगांव के नाम हस्तांतरित किया जाए तथा उक्त समिति का नया ट्रस्ट बनाकर संचालन किया जाए गलत तरीके से किए गए भूमि की क्रेता विक्रेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए तथा उक्त प्रकरण में जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी हैं उसे पर विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए अन्यथा हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जानकारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन देने वालों में शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा जोगिंदर छाबड़ा अवनीश राघव टी आर जनार्दन शशि प्रभा गायकवाड प्रवीण शर्मा प्रांजल तिवारी सनधर दीवान जावेद खान शत्रुघ्न साहू बहल वर्मा मोहित वर्मा भुवन साहू सडेंद्र साहू दुर्गाराम साहू रूप साहू टेकराम साहू कृष्ण कुमार सतनामी दयाराम साहू मन्नू साहू तुकाराम साहू अजय राज सेन वैभव मिश्रा राजू साहू सीताराम यदू प्रकाश साहू धरम वर्मा जया साहू राम ठाकुर ऋतिक तिवारी वीरेंद्र साहू एवं साथीगण उपस्थित थे।