कोटवार संघ के सदस्यों ने मृतक कोटवार की पत्नी को 6300 रुपए की भेंट की सहयोग राशि*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा*- बेमेतरा दाढ़ी तहसील कोटवार संघ के सक्रिय सदस्य ग्राम लालपुर (दाढ़ी) के कोटवार स्व तिहारी राम गंधर्व के निधन के बाद कोटवार संघ के सदस्यों ने बीते बुधवार को ग्राम लालपुर में मृतक कोटवार के घर जाकर उनकी पत्नी को 6300 रुपए की सहयोग राशि दी। बेमेतरा दाढ़ी तहसील कोटवार संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस सहयोग में ग्राम नवागांवकला कोटवार आरक्षक राजेश कुरे,कोषाध्यक्ष रूप सिंह चौहान ग्राम बहरबॉड कोटवार ,सदस्य द्वारिका मानिकपुरी ग्राम दाढ़ी कोटवार ,सदस्य संजय मानिकपुरी ग्राम मुरकी कोटवार, सदस्य नेम दास मानिकपुरी ग्राम परसवारा कोटवार, सदस्य सेवा दास मानिकपुरी ग्राम नवागांव कोटवार,सदस्य खेलावन दास मानिकपुरी ग्राम डोकर बेला कोटवार, सदस्य ओम प्रकाश गंधर्व ग्राम मड़ई कोटवार आदि कोटवारो सहयोग राशि प्रदान कर मानवता का परिचय दिया और एक नई सहयोग की परंपरा को प्रारंभ हुआ जो कोटवारों की हितों के लिए कारगर साबित होगा।