छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*मटर और फूल गोभी की मिश्रित खेती करने 12 गावों के 300 किसानों ने लिया प्रशिक्षण**

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़* – जिले के 12 गांव के 300 से अधिक महिला और पुरुष किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक कृषि तकनीक से मटर और फूल गोभी की मिश्रित खेती करने की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में किसानों को गोभी और मटर की खेती करने के लिए उपयुक्त जलवायु, वातावरण, भूमि की तैयारी, भूमि उपचार, खेत की जुताई, जैविक खाद, किट नियंत्रक, बैड बनाना, पानी निकासी, पानी लगाने का अवधि, जैविक खाद, पंचग्व्य , गौ मूत्र से कीट नियांत्रक, जीवामृत, घन जीवामृत, के माध्यम पोषण युक्त,जहर मुक्त, रसायन मुक्त सब्जी उत्पादन करने की विधि सीखे। 12 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजक एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और क्रियान्वयन समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट बेमेतरा थे। 12 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में नवागढ़ के युवा किसान किशोर राजपूत ने बताया कि माल्टिलेयर कृषि से किसानों को हर महीने कुछ न कुछ आर्थिक लाभ होता ही रहता है चाहे अत्यधिक गर्मी हो या कड़ाके की ठंडक, खरपतवार और कीट पतंगों से भी फसले सुरक्षित रहता हैं।समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट बेमेतरा के कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रेमपाल ने बताया कि ग्राम झालम, घठोली, अतरिया, बिलाई,नवलपुर, रामपुर, मोतीमपुर, झाझाडीह, पेड्रीतराई, घानाडीह, बंसापुर,मरतरा, के 300 से अधिक किसानों को मचान विधि से जहर मुक्त सब्जियों के उत्पादन करने की निःशुल्क ट्रेनिंग दी गई। साथ ही साथ एक एकड़ जमीन पर मटर और फूल गोभी की जैविक खेती करने के बारे में बताया। इस अवसर पर ऐश्वर्या रानी दास , ग्राम एनिमेटर साधना गंधर्व, नरोत्तम टंडन, दामिनी साहू, दुवासा साहू, रूखमणी साहू, पवन साहू, देवा नंद, और किसानों में पूजा गंधर्व लक्ष्मी साहू, गीता साहू, चंपा गंधर्व, किरण साहू, दिलेश्वरी पटेल, रामखेलावन नेताम, लता ध्रुव, निर्मला ध्रुव, जितेंद्र ध्रुव, मोगरा साहू, जनक साहू, जकलाराम साहू, कुंती मानिकपुरी, पूर्णिमा गंधर्व, जानकी निषाद, राम रतन निषाद, सावित्री निषाद, भूमिका साहू, पुष्पा साहू,मेघनाथ साहू, कुमारी साहू, ठाकुर केहर, बेनीराम साहू, राधिका चतुर्वेदी, सुमित्रा साहू, इंद्रजीत, दीपक, प्रेमी, आशीष, सुखलाल, शिवप्रसाद, खेदुराम, नीलम, मोहन, आनंद, आजु, जलेश्वर,पारस साहू, कृष्णकांत, सविता साहू, सारोज साहू, सविता साहू,मेघनाथ साहू, शतरूपा साहू, यशोदा साहू, निर्मला साहू, मीरा साहू, राधा नेताम ट्रेनिंग लिए।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!