*सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाने लोगो तक पहुचने भाजयुमो ने निकाला सदस्यता रथयात्रा*
*दैनिक मूक पत्रिका साजा/देवकर* – देश भर में भाजपा ने 10 करोड़ मेम्बरशिप का लक्ष्य के साथ कर रही कार्य तो वही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सदस्यता अभियान रथ यात्रा का किया शुभारंभ साजा विधायक ईश्वर साहू मुख्यातिथि के रूप में रथ को रवानगी देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किये ,नगर पंचायत देवकर दुर्गा पंडाल से यात्रा का प्रांरभ किया गया । इस दौरान यात्रा प्रमुख सुरेंद्र साहू व जिला अध्यक्ष यात्रा सह प्रमुख परमेश्वर वर्मा ने कहा भाजयुमो रथ यात्रा के दौरान अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने को काम करेगी व भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी नितेश सोनी ने बताया यह यात्रा देवकर नगर से निकल कर पूरे जिले भर के प्रत्येक मण्डल तक पहुच कर सदस्य बनाने का कार्य करेगा । यात्रा के दौरान जिला बेमेतरा विधानसभा-साजा रथ क्र 17 स्थान-7, सदस्यता कार्यकर्ता-21 संख्या-769, देवकर- दुर्गा माता पंडाल , बस स्टैंड साजा – कृषि महाविद्यालय, बाज़ार चौक, चौपाटी, पी.जी. कॉलेज खपरी धोबी – बाजार चौक ,थान खमरिया – दुर्गा माता पंडाल , बाजार चौक, चौपाटी सैगोना – दुर्गा माता पंडाल दाढ़ी – बाजार मार्ग रहे। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू ,निखिल साहू, केशव साहू, महामंत्री समीर वर्मा तारण राजपूत,उपाध्यक्ष आशीष सोनी अमित सिन्हा योगेश वर्मा आयुष शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी दाऊ नितेश सोनी ,हितेश निर्मकर, चम्पेश्वर वर्मा , सहित भाजयुमो ,मण्डल जिला प्रदेश पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।