सदस्यता अभियान को सफल बनाने विधायक साहू ने ली बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र की प्रभारियों की बैठक
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश संगठन के आवाहन पर जिला संगठन के मार्गदर्शन मे आज भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र केंद्र के प्रभारियो की बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस मे रखा गया l बैठक मे प्रमुख रूप से विधायक दीपेश साहू शामिल हुए lइस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं ककार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता मजबूत कार्यकर्ता है l जो हर परिस्थिति में पार्टी के लिए और देश के लिए समर्पित भाव से कार्य करता है l हम सब मिलकर इस सदस्यता अभियान को लेकर प्रत्येक वर्ग – समुदाय, मोहल्ला के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान को लेकर जाना है l और रिकॉर्ड तोड़ सदस्य्ता अभियान मे लोगो को अधिक से अधिक संख्या मे जोड़कर प्रदेश भर मे बेमेतरा विधानसभा को सबसे आगे लाना है l जिसके लिए हम सब मिलजुल कर काम करना होगा l भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और माननीय नरेंद्र मोदी जी हमारे छत्तीसगढ़ जी के जनप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में जो विकास के काम हुआ है उनको लेकर जन जन तक जायेंगे और भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा में जोड़कर सद्स्यता ग्रहण करने में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे l यही आग्रह आप सभी कार्यकर्ता से करता हूं l सभी कार्यकर्त्ता अधिक से अधिक संख्या मे घर घर पहुंचकर आम नागरिकों को अधिक अधिक संख्या मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता दिलाने की बात कही l साहू ने कहा की आप सभी संगठन की इस महापर्व को समर्पण भाव से निभाए ll बैठक मे होरीलाल सिंहा प्रदेश मंत्री, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, योगेश वर्मा, धर्मेंद्र साहू, संतोष वर्मा,विनय साहू, राजू देवांगन, परमेश्वर साहू, रेवाराम निषाद,गोपी देवांगन, दीनानाथ साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, बिरेंद्र साहू, देवराम साहू, सावित्री रजक, राजीव तम्बोली, उमेशवरी साहू, लक्ष्मी साहू, हेमलता नेमा, ओमकार साहू, मीनू पटेल, हेमलता शर्मा, शेखर देवांगन, छत्र कुमार देवांगन, द्रौपती साहू, राहुल साहू, समस्त मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र के प्रभारी उपस्थित रहे l