*उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री साव आवास मेला में मुख्य अतिथि होंगे शामिल*
अधिकारियों की लेंगे बैठक कामकाज की करेंगे समीक्षा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री अरुण साव आज 7 अक्टूबर सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जिले में आवास योजना हेतु वातावरण निर्मित किए जाने हेतु कार्यक्रम ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के टाउनहॉल में आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयालदास बघेल करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक दीपेश साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू होंगे।विशिष्ट अध्यक्ष ज़िला पंचायत बेमेतरा श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू शामिल होंगी। मालूम हो कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लगभग 15000 आवास स्वीकृत, पिछले माह सितम्बर में हुए है। इसी दिन प्रभारी मंत्री श्री साव कलेक्ट्रेट की दिशासभा कक्ष में दोपहर 12.30 बजे विभिन्न विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। अपराह्न 3.00 बजे पीएम आवास मेला में शिरकत करेंगे।