विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने नवजात को आशीर्वाद देकर किया उज्ज्वल भविष्य की कामना
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका आरंग, – छत्तीसगढ़: आरंग के विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन, माननीय गुरु खुशवंत साहेब ने अपने परम मित्र श्री जीतू माधवानी जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गुरु साहेब ने पूरे माधवानी परिवार से मिलकर उनकी खुशी में शामिल होते हुए हर्ष व्यक्त किया। गुरु खुशवंत साहेब ने नवजात शिशु को विशेष आशीर्वाद देते हुए, परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “नवजात शिशु समाज का भविष्य है, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह परिवार की मान-सम्मान को बढ़ाएगा। बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से यह बच्चा सदैव प्रगति एवं समृद्धि की ओर अग्रसर रहेगा।”
इस अवसर पर श्री जीतू माधवानी जी के परिवार के सदस्य एवं नजदीकी मित्रगण भी उपस्थित रहे। उनके जीजा श्री भरत गुडवानी जी विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित होकर माधवानी परिवार की खुशी में सम्मिलित हुए। गुरु साहेब ने माधवानी परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे के आगमन से परिवार में समृद्धि और खुशियां निरंतर बढ़ती रहेंगी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने नवजात के लिए मंगलमय कामनाएं करते हुए उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की