*पंचायत स्तरीय बॉलीबाल के विजेता टीमो को जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया उद्दे ने किया पुरुस्कृत*
*दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर* । बीते रविवार को ग्राम पंचायत बोरजे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन में विजेता व उपविजेता टीमो को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ पुरुस्कार वितरण किया। ग्राम पंचायत बोरजे में पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता श्रीमती बालिबाई कावरे की इस्मृति में चन्दरक्का बॉलीबाल क्लब बारजे के तत्वाधान में आयोजन किया गया था।इस बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 03 नवम्बर से 07 नवम्बर के बीच किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये नगद व ट्राफी लोकप्रिय बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी द्वारा एवं द्वितीय पुरुस्कार 10 हजार रुपये नगद व ट्राफी सरपंच रमेश यालम द्वारा प्रदान किया गया। जिसके फाइनल में मुकाबला चिलकापल्ली और मेटलाचेरु कि टीमो के बीच हुआ।जिसमें चीलकापल्ली की टीम विजयी हुई,और उपविजेता मेटलाचेरु की टीम रही।जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे व जिला कांग्रेस कमेटी के सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे ने खिलाड़ियों व उपस्थित ग्रामिण जनों को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, बोरजे पंचायतसरपंच रमेश यालम, उपसरपंच ब्रिज कावरे, पापनपाल सरपंच विजय कुड़ियाम के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित थे|