छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

आक्रोशित जनता को धरना स्थल में आने से रोकना, लोकतंत्र की हत्या -नवनीत चांद

जोगी कांग्रेस ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद एवं संभागीय व जिले के पदाधिकारीयों के साथ बीते मंगलवार को बीजापुर पहुँचे और जिले की जनता की मांगों को सामने रखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। जारी विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पार्टी पंचायत व नगर पालिका चुनाव से पहले बीजापुर जिले की जनता को से जुड़ी निम्न समस्याओं को लेकर अपनी मांग और सामने रखती है जिसमें विकास के नाम पर बीजापुर जिले में चल रहे अत्याचारों व फर्जी गिरफ्तारों को रोकने की मांग, घोषणा पत्र के अनुसार धान समर्थन मूल्य 3100 की मांग वह वर्तमान में दे रहे 2300 का विरोध, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग, स्थानीय भर्ती व बेरोजगारी भत्ता देने सहित वृद्धा पेंशन कई वर्षों से पालिकाओं में 500 तो कहीं 350 दिया जा रहा है जिसे पड़ोसी अन्य तेलंगाना आंध्र प्रदेश की भांति बढ़ाए जाने की मांग ,नगर पालिका में पानी की व्यवस्थाओं को सुधारने सहित सीसी सड़क निर्माण की मांग बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र की नया बस स्टैंड पीछे पहाड़ों में अवैध कटाई व अवध तरीके से शासकीय जमीनों को बेचने वालों पर कार्यवाही करने व कब्जा रोकने की मांग, नगर पालिक क्षेत्र में बसावट लोगों को नगर पालिका के रिकॉर्ड में मौजूदा क्षेत्र वालों को मुफ्त में आबादी पट्टा व अन्य जमीनों को आबादी घोषित कर भूस्वामी अधिकार पट्टा की मांग ,शिक्षा क्षेत्र में सुधार के साथ मासूम आदिवासी पांडू मांडवी को धान मिसाई करते वक्त घर में पकड़ कर हत्या किया गया इस तरह के ग्रामीणों का आरोप को लेकर निष्पक्ष दोषियों पर जांच कर रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग , जो गिरफ्तारी हुई है उसे बिना शर्त रिहा करने सहित नया पुलिस कैंप स्थापित कर ग्रामीणों को बेवजह परेशान करना बंद करने पांचवी अनुसूचित क्षेत्र पेसा कानून के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के पहले पंचायत की अनुमति लेने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को पट्टा दिए जाने तथा खेती किसानी के समय अंधाधुंध फायरिंग जैसे घटनाओं पर रोक लगाने जैसे मांगों को लेकर उक्त नाम में ज्ञापन सोपा गया है । इस दौरान, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश उपाध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ झा, बीजापुर जिला अध्यक्ष गुड्डू कोरसा, चनु कोड़ियाम, चलयाम आँगणपल्ली, गुलशन भंडारी, संतोष सिंह, अशोक उरसा, रमेश यमला आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!