बेरला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों का सीईओ अग्रवाल ने किया निरीक्षण
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल द्वारा बीते गुरुवार को विकासखंड बेरला के ग्राम पाहंदा, बारगांव, कुम्ही, बांसा, बोरसी, बेरलाकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति का निरीक्षण किया तथा सरपंच व पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों का उचित रखरखाव किया जावे। ताकि लोग इसका उपयोग कर सके। शौचालय के उपयोग से गांवों को साफ व स्वच्छ रखने में मदद होगा।
इन गांवों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे स्वच्छता दीदीयों से चर्चा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा बताया गया कि घर स्तर पर गीला व सुखा कचरा को पृथक-पृथक रखा जाए व सेग्रिगेशन शेड में सूखे कचरे को पृथक-पृथक रखें। साथ ही कबाड़ में बेचे जाने योग्य कचरे को बेचकर इसका रिकार्ड संधारण भी करें। घरों व दुकानों से न्यूनतम संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) प्रतिमाह लिये जाने हेतु ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया, जिससे संलग्न स्वच्छता दीदीयों को आर्थिक मदद हो सके ताकि वे स्वच्छता कार्यों को नियमित रूप से संचालित कर सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि घरों और दुकानों से न्यूनतम संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) प्रतिमाह लिया जाए। इससे स्वच्छता दीदीयों को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे वे नियमित रूप से अपने कार्यों को संचालित कर सकें और स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हो सके।