बेरला प्रीमियर लीग के शुभारंभ में पहुंचे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/बेरला – नगर पंचायत के दशहरा मैदान का गौठान चौक बेरला में आयोजित डे एवं नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता बेरला प्रीमियर लीग 2024-25 के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने खेल का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल एक खेल है बल्कि आपस में प्रेम व्यवहार तथा सौहार्द उत्पन्न करने वाला एक खेल भी है जहां खिलाड़ी अपने खेल से न केवल अपनी टीम भावना को मजबूत करते हैं बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी आगे करते हैं खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखते हैं साथ ही साथ इससे आपसी प्रेम भावना एवं सद्भाव भी बढ़ता है खेलने केवल लोगों को आकर्षित करता है बल्कि इस खेल के माध्यम से लोग आपस में एक दूसरे से जोड़ते हैं मैं बेरला प्रीमियर लीग के आयोजकों को इस खेल के आयोजन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं तथा धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रासबिहारी कुर्रे नगर पंचायत उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू पार्षद राजेश दुबे सुनील जैन प्रमोद गौ सेवक अर्जुन देवांगन किशन साहू उत्सव सिंह सर जी एवं जितेंद्र जोशी इत्यादि उपस्थित रहे ।