ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस,*
जन मनरेगा ऐप से चेक करें खाते में प्राप्त मजदूरी राशि*
*दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर* – महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जाबकार्डधारी परिवारों को वर्ष भर में 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान है । जाबकार्ड धारी मजदूरों को प्रत्येक दिवस उनके कार्य के बदले 243 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है। आधार आधारित भुगतान प्रणाली के आने से मनरेगा के मजदूरी की राशि भारत सरकार से सीधे मजदूरों के लिंक खाते में प्राप्त होती है। जिस किसी श्रमिक को अपना भुगतान प्राप्त हुआ है अथवा नहीं जन मनरेगा एप्लिकेशन के माध्यम से देख भी सकते हैं। मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, मजदूर देश के किसी भी कोने में जाकर ग्राहक सेवा केंद्र , बैंक में जाकर तत्काल अपने मजदूरी की राशि निकाल सकते है। उक्त जानकारी ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को देते हुए बैकिंग सेवाओं में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जागरूकता लाने रोजगार दिवस में अवगत कराया गया। प्रत्येक माह 7 तारीख को पंचायतों में रोजगार दिवस के आयोजन करने के निर्देश हैं, जिसमें योजनान्तर्गत नवीन प्रावधानों के अलावा जाबकार्ड धारी श्रमिकों की आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाता है।