हाई स्कूल माकड़ी में धुमधाम के साथ 268 वी परमपूजनीय बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाई गई
दैनिक मूक पत्रिका माकड़ी – विकासखंड माकड़ी के हाईस्कूल में 18 दिसम्बर बुधवार को गुरु घासीदास जयंती धुमधाम के साथ मनाया गया संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हाई स्कूल प्रिंसिपल इंदुमती सिन्हा, सरस्वती पोयाम , लक्ष्मी नारायण खांडेकर, चिन्ता नेताम,राजू भारद्वाज,आदिल खान उप प्रिंसिपल आत्मानंद स्कूल व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरु घासीदास का पूजा अर्चना कर उनके विचारों को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया। साथ ही बच्चों द्वारा पंथी नृत्य किया गया। सिद्धांत और 42 वाणी को आत्मसात कर बाबा के बताए मूल्यो ओर जीवन दर्शन पर चलने का प्रण लिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया इस दौरान बाबा गुरु घासीदास के जीवन प्रसंग और सनातन दर्शन पर विचार प्रकट किया जयंती पर आज सात सतनामी समाज कि जनप्रतिनिधि दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे।