केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “साथी बाजार” को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स , कैट और व्यापारिक संगठनों के साथ कलेक्टर ने की बैठक
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा – कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “साथी बाजार” को लेकर जिलाधीश जांजगीर चाम्पा आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट एवं व्यापारियों संगठनों के बैठक रखी गई जिसमें परियोजना अधिकारी ने साथी बाजार के उद्देश्यों और उसकी रूपरेखा पर विस्तृत रूप से सदस्यों को बताया ,साथी बाजार एक स्वदेशी उत्पादकों और किसानों को एक सरल व उन्हें अच्छा लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने साथी बाजार के माडल का चयन किया है, और साथ इस प्रोजेक्ट में कोल्ड स्टोरेज, रेस्टोरेंट, गेम जोन , मॉल, गार्डन, शौचालयऔर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था इन सब के लिए स्थल चयन पर भी गहन विचार विमर्श किया गया, जिससे कि आने वाले समय में बहुत जल्द जांजगीर चाम्पा के बीच साथी बाजार ,प्रोजेक्ट चालू होने की सम्भावना है, इस बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधीश आकाश छिकारा अपर कलेक्टर वैध जिला पंचायत सी ई ओ रावटे साथी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अनुराग लाल चेम्बर से जिला प्रमुख अनिल मनवानी चाम्पा इकाई अध्यक्ष राजन गुप्ता जांजगीर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल अकलतरा अध्यक्ष विजय केडिया प्रदेश उपाध्यक्ष राम खुबवानी प्रदेश मंत्री मनोज धामेचा सतीश केडिया प्रदीप नामदेव दिनेश साहू सहित चेम्बर एवं कैट के सदस्य उपस्थित थे।