किसान भवन बेमेतरा में साहित्यकारों का हुआ सम्मान
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – किसान भवन में भी बीते बुधवार को साहित्यकार कलाकार कल्याण संघ बेमेतरा के संरक्षक दाऊ अजय शर्मा व प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला इकाई बेमेतरा अध्यक्ष डॉ. गोकुल बंजारे “”चंदन”” द्वारा भिलाई-दुर्ग से तेजस एकेडमी के डायरेक्टर विनय सिंह को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों के फलस्वरूप मुंबई में नेशनल अवॉर्ड प्राप्त होने पर उनका सम्मान बेमेतरा में किया गया , इस अवसर पर डॉ.कुबेर सिंह गुरुपंच भूतपूर्व कुलसचिव देवसंस्कृति विश्वविद्यालय प्राध्यापक कुम्हारी दुर्ग,लेखमणी पाण्डेय अध्यक्ष ब्राम्हण समाज बेमेतरा,सहाय वर्मा जिला अध्यक्ष प्रगतिशील किसान संगठन बेमेतरा, ओम प्रकाश तिवारी, दुर्गा शंकर चतुर्वेदी राज्य पाल पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक, रामानंद त्रिपाठी अध्यक्ष कल्याण संघ बेमेतरा, पंचम साहू जिला महासचिव खिलोरा, अशोक यादव,हरदेव साहू, बलीराम वर्मा,ढेलुराम वाहन चालक उपस्थित रहे ।