कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जिले के सभी अधिकारियों ने कराया प्रकृति परीक्षण
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर 2024 ‘नवम आयुर्वेद दिवस’ के अवसर पर देशव्यापी ‘देश का प्रकृति परीक्षण’ अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े आयुष विभाग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों एवं निजी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा आयुर्वेदिक सिद्धांत अनुसार प्रकृति वात पित्त कफ का परीक्षण किया जा रहा है। यह अभियान संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 से आरंभ होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को संपन्न होगा।
प्रकृति परीक्षण के पश्चात संबंधित को उनके मोबाइल एप्लीकेशन पर डिजिटल प्रकृति कार्ड प्राप्त होगा तथा विभिन्न ऋतुओं के अनुसार आहार दिनचर्या ऋतुचार्य परहेज एवं स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होगी। मोबाइल एप्लीकेशन पर प्राप्त आयुर्वेदिक परामर्श के पालन से लाभार्थी, शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ एवं ऊर्जावान होंगे। इसी क्रम में टीएल मीटिंग में कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे सहित जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने अपना प्रकृति परीक्षण करवाया और जिले के सभी शासकीय अर्ध शासकीय कार्यालयों, महाविद्यालयों के अधिकारी कर्मचारी विधार्थियो, जिले के समस्त नागरिकों को प्रकृति परीक्षण करने की अपील की। जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रकाश सिंह ने बताया की जिले में समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और निजी आयुर्वेद चिकित्सक इस अभियान में सेवा दे रहे हैं। अब तक 5000 नागरिकों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। नागरिकों से अपील की गई है कि वह 25 दिसंबर तक अधिक से अधिक प्रकृति परीक्षण कराकर अभियान को सफल बनाएं। नोडल अधिकारी डॉ गुलशन डनसेना के साथ डॉ मनीष खरे, डॉ. सतीश समदर्शी, डॉ. संजय खरे, डॉ विद्या कुमारी, डॉ शैलेष कुमार चौहान, डॉ अभिषेक जाटवर, डॉ सतीश तिवारी, डॉ अलिजा खुटे, डॉ अर्चना एक्का और डॉ आयुष ज्योति ने प्रकृति परीक्षण का कार्य किया।