मरतरा स्कूल में जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
कृषि उपकरण बैंक की स्थापना से किसान हुए बलवान और धनवान:प्रज्ञा निर्वाणी
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – अंचल के 12 गाँव,2860 किसान,125 महिला स्व सहायता समूह और 5 सरकारी स्कूलों में आये प्रभावी परिवर्तन के कार्यक्रमो का समाज मे उल्लेख और रेखांकन आवश्यक है,बिना किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के बिना हल्ला गुल्ला मचाये सिर्फ सेवा और सामाजिक परिवर्तन की आकांक्षा से किये जा रहे कार्यो की सराहना समाज के बुद्धजीवियों और सामाजिक
सरोकार में लगे लोगो को मुक्त कंठ से करना चाहिए ऐसा कहना था
ग्राम पंचायत मरतरा में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के लिए शासकीय मिडिल स्कूल पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का,देश मे 2 दशकों से बैंकिग एवम फाइनेंस की निजी क्षेत्र की सेवा प्रदाता एचडीएफसी बैंक की सीएसआर मद की क्रियान्वयन संस्थान समर्थ ट्रस्ट के समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमो का जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने अवलोकन करते हुए एच डी एफ सी बैंक के प्रकाश बर्मन,समर्थ ट्रस्ट की डायरेक्टर गजाला पॉल,स्टेट हेड कृष्णा श्रीनिवासन,क्षेत्रीय क्रियान्वयन अधिकारी प्रभांशु सिंह,नरोत्तम टंडन और पूरे टीम को समाज मे सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कर रहे उनके संस्थान के प्रयासों और धरातल में परिलक्षित परिणामो के लिए शुभकामनाएं दी,इस दौरान मरतरा स्कूल के छोटे बच्चों ने सांस्क़ृतिक कार्यक्रम की मंचीय प्रस्तुति भी दी,बतौर अतिथि पहुचे अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि 114 एकड़ असिंचित कृषि जमीन को सिंचित बनाना,बोरवेल की स्थापना करना,रासायनिक खाद का उपयोग बंद कर प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने प्रोत्साहित करना,किसानों के सहयोग से पर्यवरण के सुद्धि करण के लिए 5090 पौधो का रोपण और साथ मे जतन का कार्य करना ये तमाम काम हम सबको भी सार्वजनिक जीवन मे राजनीति के इतर सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है,वहां उपस्थित महिला किसानों ने अपनी प्रेरक कहानियाँ साझा कीं,बताया कि कैसे ड्रिप सिंचाई, मल्टीलेयर खेती और सब्जी की खेती प्रयोगों ने उनकी आय और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार हुआ,
सविता साहू ने इन-हाउस वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की शुरुआत के लिए आभार व्यक्त किया, जिसने न केवल उनकी फसल की पैदावार को बढ़ाया बल्कि आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी बना, सावित्री साहू ,प्रिया गेंडरे ने बटन मशरूम की खेती और बिक्री की अपनी यात्रा के बारे में बताया,जिससे उनके स्वसहायता समूहों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है,गीता साहू और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत एक मधुर स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सुआ नृत्य और कर्मा नृत्य जैसे पारंपरिक नृत्यों ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस 12 गांवों के किसानों की कहानियों की पुस्तक का विमोचन हुआ, डायरेक्टर गजाला पाल ने कहा यह संकलन इन महिलाओं के साहस और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है, जो पिछले तीन वर्षों में उनके परिवर्तन की यात्रा को दर्शाता है,लगाए गए स्टॉल पर कृषि उत्पादों ताजी सब्जियां और कोदो अनाज के साथ-साथ एसएचजी द्वारा उत्पादित उत्पाद बेसन, चावल का आटा और स्टाल का निरीक्षण भी जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने समर्थ के सदस्यों के साथ किया ।