दैनिक मूक पत्रिका – दुर्ग। जिले के नंदकट्ठी में नशे की हालत में हाइवा चलाते हुए ड्राइवर ने एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक करीब 15 फिट उछल कर दूर गिरा। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने हाइवा को घेरकर वहां चक्का जाम कर दिया। ये दुर्घटना नंदिनी थाना अंतर्गत हुआ है। नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक हाइवा CG 07 AY 7710 नंदकट्ठी से जामुल भिलाई की तरफ जा रहा था। नंदक्ठी के पास बने गौठान के पास से एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। हाइवा चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। इसके बाद भी वो हाइवा को काफी तेज और लापरवाही पूर्वक चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक गलत दिशा से आया और युवक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक हवा में उछलकर 15 फिट दूर जा गिरा। इससे उसके हाथ पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग युवक को बचाने दौड़े। लोगों को आता देख हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और नंदिनी पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि वो लोग भी युवक के आगे ही जा रहे थे। वो लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो हाइवा चालक उन्हें भी अपनी चपेट में ले लेता। दुर्घटना के बाद ट्रक CG 07 AY 7710 बोरी रोड से होते हुए भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने पत्थर और डंडा लेकर उसे रोक लिया। लोगों को देखकर ड्राइवर वहां से भाग गया।
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close