पचभैया में हुआ झमाझम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – ग्राम पचभैया में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। यह आयोजन 21 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32टीमों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए द्वितीय, पुरस्कार 11000 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये और मैन ऑफ द सीरीज 2100 रुपये प्रदान किया गया। इस सीरीज का प्रथम पुरस्कार खंडसरा,द्वितीय पुरस्कार उडतला एंव तृतीय पुरस्कार जांता रही। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हेमन्त साहू ऑरेंज कैप सन्तराम बघेल,पर्पल कैप टिकेश चन्द्राकर एंव बेस्ट कैचर बादल विश्वकर्मा रहे।इसी बीच विनय कुमार पाठक (एलआईसी एडवाइजर एवं एमडीआरटी दाढ़ी) द्वारा सभी क्रिकेट प्रेमियों एवं अतिथियों को सत्र 2025 का नया कैलेंडर प्रदान किया गया।
अंगदान करने वाले समाज सेवक नंदराम गंधर्व द्वारा सभी अतिथियो का साल एवं गमछा से अभिवादन किया गया ।प्रतियोगिता का पुरस्कार क्रमशः धनेश चंद्राकर सरपंच,गयाराम चंद्राकार अध्यक्ष सोसायटी दाढ़ी, राकेश साहू पूर्व सरपंच, नंदकुमार जायसवाल, तुलसी चंद्राकर कुलेश्वर चन्द्राकर, जनार्दन जायसवाल, पिंटू जायसवाल छन्नू जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया।उक्त जानकारी स्टार इलेवन पचभैया के कप्तान टिकेंद्र चन्द्राकर ने दी।