छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

प्रयागराज कुम्भ को हरित कुम्भ बनाने हर घर से एक थाली एक थैला अभियान में विधायक ईश्वर साहू ने 101 थाली व थैला देकर सहभागिता दी

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा :– सनातन धर्म के आस्था का प्रतिक महाकुंभ 45 दिनों का होने जा रहा है। यह महाकुंभ नववर्ष के आगामी 13 जनवरी से प्रारंभ होगा ओर 26 फरवरी को समापन किया जाएगा। जहां पर्यावरण संरक्षण की न दृष्टि से आने वाले लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के भोजन व्यवस्था में उपयोग होने वाले प्लास्टिक पत्तल, डिस्पोजल गिलास झिल्ली के बजाय ने स्टील थाली व कपड़े का बैग यूज़ हो इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक हर घर एक थाली एक बैग अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है उसी तारतम्य में साजा मुख्यालय में भी अभियान के तहत कार्यकर्ता निकले l इस दौरान विधायक ईश्वर साहू ने 101 थाली व थैला का सहयोग देकर अपनी सहभागिता दी। विधायक साहू ने बताया कि महाकुंभ हर हिन्दुओं का आस्था का हिस्सा है जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए संघ पूरे देश में स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश देने का अभियान चला रही है l जिसमें बेमेतरा जिले को भी सौभाग्य मिला है जिसमें जिले से 12 हजार थाली एकत्रित करने का लक्ष्य जिसे सभी जिले के नागरिकों के सहयोग पूरा कर लेंगे l विधायक ईश्वर साहू ने आगे बताया कि इस अभियान का एक मात्र उद्देश्य की 45 दिनों तक चलने वाले कुम्भ मेले में लगभग 40000 टन कचरे से मुक्ति मिल सके ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की महती सोंच माँ गँगा यमुना सरस्वती सहसभी नदियों को साफ सुथरा प्रदूषण मुक्त हो सके इस नेक लक्ष्य के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक आरआरएस का हर घर एक थाली एक बैग अभियान पूरे देश मे चलाया जा रहा है ।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!