सारागांव पार्षद पति पर हुआ जानलेवा ताबड़तोड़ हमला कर की 50 हजार रूपए की लूट
जांच में जुटी पुलिस, मगर अभी तक हाथ खाली
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – थाना सारागांव क्षेत्र के कमरीद एवं सारागांव के मध्य राइस मिल के पास सारागांव नगर पंचायत के पार्षद पति पर जानलेवा ताबड़तोड़ हमला हुआ है और नगद 50 हजार रुपए की लूट हुई है और मोबाइल को तोड़ दिया गया और उसके बाइक को क्षति पहुंचाई गई है।
दरअसल यह घटना बीती रात 15 दिसंबर दिन रविवार को रात्रि 9बजे की है अज्ञात बदमाशो ने पार्षद पति केशव करियारे 47वर्ष पिता परस करियारे जो कोटाडाबरी में अपने क्लिनिक बंद कर अपने घर वापस सारागांव जा रहे थे कि तभी कमरीद गांव के आगे राइस मिल के कुछ दूर आगे अज्ञात लोगों ने पार्षद पति केशव करियारे पर 3 लुटेरों ने केशव को रोका और जानलेवा हमला किया और घायल कर घसीटते हुए खेत पर ले जाकर कर सिर से केशव का हेलमेट निकलकर सिर पर भी ताबड़तोड़ हमला किया जिसमें वह घायल हो गया तो हमलावारों ने केशव करियारे को मृत समझ कर छोड़ भागे लेकिन कुछ समय बाद केशव को होश आया तो उसने हिम्मत कर कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित है वहां खून से लथपथ हुए केशव करियारे पहुंचा जिसे देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी डर गए फिर अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत सारागांव पुलिस एवं 112 को तुरंत डायल का सूचना दी गई सूचना पाते ही सारागांव पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंच कर मुआयना किया और केशव करियारे को तुरंत 112की सहयोग से बिसाहुदास महंत चिकित्सालय चांपा पहुचाया गया और तुरंत चिकित्सा जारी कराया गया है लेकिन उसकी स्थिति काफी खराब थी दयनीय स्थिति में भी तो तुरंत जिला चिकित्सालय जांजगीर रिफर कर दिया गया जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है सिर पर गहरी चोट लगी है हाथ फैक्चर एवं आंख में भी चोट आई हुई है एवम सीने में गहरी चोट आई है एवं सीने में तेज दर्द के कारण सांस लेने समस्या बताया जा रहा है। केशव करियारे पार्षद पति है एवम पूर्व एल्डर मेन भी है और वर्तमान में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रबल दावेदार भी हैं और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता है, जिसे आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु प्रबल दावेदार भी बताया जाता है।
कुछ अज्ञात बदमाशो ने कमरीद गांव के पास वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं और पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है