शिक्षा विभाग कि ब्लाक स्तरीय बैठक सम्पन्न
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे कमल कपूर बंजारे जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में नरेन्द्र कुमार वर्मा जिला मिशन समन्वयक की उपस्थिति में शासकीय/अशासकीय विद्यालय के समस्त प्रचार्य एवं प्रधान पाठकों का विकासखण्ड स्तरीय बैठक बीते गुरुवार को शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल साजा में संपन्न हुआ। यह बैठक चार पाली में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम पाली प्रातः 11:00 बजे 12:00 बजे तक समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के लिए, द्वितीय पाली दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक समस्त पूर्व माध्यमिक शाला के लिए तृतीय 1:30 बजे से 2:30 बजे तक तथा चतुर्थ पाली 2:30 बजे से 3:30 बजे तक 22 – 22 संकुल के प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुखो के लिए रखा गया। नरेन्द्र कुमार वर्मा (डी एम सी) द्वारा सभी शिक्षकों को अपार आई डी एवं यू- डाईस के समस्त प्रोफ़ाइल निर्धारित समय मे पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उसके पश्चात बी डी बघेल विकासखंड स्त्रोत समन्वयक साजा द्वारा विद्यालय को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाते हुए स्व घोषणा पत्र छात्रवृत्ति पोर्टल अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। यू – डाईस प्रोफ़ाइल ,अपार आई डी एवं तम्बाकू मुक्त विद्यालय स्व घोषणा पत्र अपलोड करने में आ रहे तकनीकी समस्या का समाधान भी किया गया।