विधानसभा- विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में उठाया जल जीवन मिशन में अनियमितता का मामला
मंत्री ने कहा- लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल में जल जीवन मिशन का मामला गूंजा। सत्ता पक्ष के विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान ने पूछा कि जल जीवन मिशन में पिछले दो साल में अनियमितता की कितनी शिकायतें मिली और उन पर क्या कार्रवाई हुई। भाजपा विधायक ने विभागीय मंत्री से जानना चाहा कि फर्जी दस्तावेज से ठेका लेने वाली कंपनी पर एफ आई आर क्यों नहीं कराई गई। इसके बाद भी अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान क्यों किया, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई की मांग भाजपा विधायक ने की।
जवाब में लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि 20 ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। इसकी जांच का जिम्मा उच्च स्तरीय कमेटी कर रही है, इस कमेटी की अनुशंसा के आधार पर जरूरत पड़ी तो अफसरों पर मामला दर्ज कराया जाएगा। मंत्री ने सदन को आश्वस्त कराया कि जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।