36 लाख के 10 इनामी सक्रिय नक्सलियों ने किया सरेंडर
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले में बीते शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।36 लाख रुपये के इनामी 10 नक्सलियो ने सुरक्षाबलो के सामने आत्मसर्पण कर दिया हैं।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एओबी एरिया के 2 लाख रुपए के ईनामी पार्टी सदस्य एवं पीएलजीए बटालियन क्षेत्र में सक्रिय रूप से माओवादी संगठन में कार्यरत 1-1 लाख रुपए के ईनामी 4 माओवादी, कुल 6 लाख रूपये के ईनामी 5 माओवादी सहित कुल 10 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में चल रहे ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार पुलिस सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के खिलाफ जिले में बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।इन घटनाओं में पुलिस दल पर हमला, विस्फोट,स्पाइक होल बनाने और मार्ग अवरुद्ध जैसी घटनाएं शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है तथा उन्हें पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। वर्ष 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 माओवादी का आत्मसमर्पण, 58 माओवादियों का मारा जाना साथ ही 503 माओवादियों का गिरफ्तार होने के परिणामस्वरूप माओवादी संगठन कमजोर हुआ है। साथ ही वर्ष 2025 में अब तक 23- माओवादियो ने आत्मसमर्पण, 46- माओवादी गिरफ्तार एवं 17 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए है।