आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही,98 लीटर अवैध शराब जप्त
मध्यप्रदेश और तेलगांना से लाई गई थी बेचने के लिए अवैध शराब
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।आबकारी टीम ने शुक्रवार को बासागुड़ा क्षेत्र में छापेमारी कर एक घर से 97.67 लीटर अवैध शराब जप्त किया हैं।बतादे की कि आरोपी किराना दुकान की आड़ में पिछले कई समय से शराब की बिक्री कर रहा था।पकड़े गए कुल शराब में से 66 लीटर अवैध शराब तेलंगाना और मध्यप्रदेश से यहाँ बेचने के लिए लाया गया था।पकड़े गए शराब की कीमत 94000 हज़ार बताई जा रही है।
जाने पूरा मामला
आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिरुपति जंगम नाम का व्यक्ति बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार में स्थित किराना दुकान से अवैध शराब का विक्रय कर रहा है।जिसकी सूचना पर आबकारी टीम मौके पर पहुँची लेकिन आरोपी को भनक लगते ही उसने अवैध शराब को अपने घर के एक कमरे मे छुपा दिया और वहाँ से फरार हो गया।स्थानीय पुलिस एवं आसपास के लोगो की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया,जहाँ से बड़ी मात्रा मे नॉन ड्यूटी पेड एवं ड्यूटी पेड अवैध शराब जब्त की गई।आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी,आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, आरक्षक शिवनारायण सेठिया, भरत वट्टी,नगर सैनिक मनोज एक्का तथा थाना बासागुड़ा के स्टाफ शामिल रहे।
पकड़े गए अवैध शराब का विवरण:
* नॉन ड्यूटी पेड (मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना विक्रय हेतु, कुल 66.17बल्क लीटर) -273 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की, 84 नग मैकडॉवेल्स नंबर 1 व्हिस्की, 7 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की (प्रति नग 180 ml ) 1 नग किंग फिशर बियर 650 ml
* ड्यूटी पेड(कुल 31.50 बल्क लीटर ) 3 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, 11 नग ac ब्लैक, 16 नग फ्रंटलाइन व्हिस्की, 8 नग वाइट एंड ब्लू व्हिस्की, 4 नग आफ्टर डार्क व्हिस्की (प्रति नग 750ml)