कबीर और कृष्ण में असाधारण समानताएं – प्रज्ञा निर्वाणी
गुरु गोसाईं भानुप्रकाश साहेब से जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने लिया आशिर्वाद
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – कबीर पंथ के धर्मगुरु भानु प्रकाश साहेब से पुण्य मेला ग्राम लोलेसरा में भेंट कर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने आशीर्वाद लिया,उन्होंने समस्त जिले वासियों के खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा, प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा है कि उनका सौभाग्य है कि उनके जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोलेसरा में कबीर दास जी के अनुयायियों का देश भर में सबसे बड़ा मेला लगता है और गुरुओं की वाणी को सुनने उनका आर्शीवाद और साक्षात सानिध्य प्राप्त करने देश भर से अनुयाई आते हैं,कबीर दास जी की तार्किकता, कर्म के सिद्धांत से ऐसा लगता है कि कबीर आधुनिक कृष्ण हैं,जब हम पढ़ते हैं अध्ययन करते हैं तो कबीर और कृष्ण की वाणी मानो एक सी लगती है,उनके अर्थ बहुत गहरे एक ही जान पड़ते हैं,विश्व के सबसे बड़े शाकाहार के महाअभियान के प्रणेता कबीर पंथ के गुरु परम्परा के वंशज गुरु हैं,देश के करोड़ो लोग जो अलग अलग जाती व्यवस्था से आते हैं जब कबीर पंथ के अनुयाई बनते हैं उसी क्षण शाकाहार के प्रवर्तक भी बन जाते हैं,कबीर दास जी की वाणी हर सदी में अधिक से अधिक प्रासंगिक होते जातीं है , हम जितने अधिक शिक्षित होते जाते हैं,पढ़े लिखे वैज्ञानिक विचारों के होते जाते हैं अपने अंदर कबीर की वाणियों को घटता हुआ पाते हैं, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने भंडारे में जा कर अपनी सेवा भी दी,उन्होंने सभी मेला समिति के सदस्यों को वृहद आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं दी ।