छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
नगरीय निकाय निर्वाचन: स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जारी
दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के विभिन्न वार्डों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और ईवीएम मशीन के सही उपयोग की जानकारी देना है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैण्ड में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को अध्यक्ष और पार्षद दानों पदों के लिए इव्हीएम से मतदान के संबंध में जानकारी दी गई और लोकतंत्र को मजबूत करने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने प्रेरित किया गया।