छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
प्राथमिक शाला मोहभट्टा में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक शाला मोहभट्ठा के प्रधान पाठक सुरेश कुमार बंजारे का पदोन्नति उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे शाला के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने साल , श्री फल व प्रतीक चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्रधान पाठक गोविन्द प्रसाद वर्मा ने बंजारे जी को उनके जीवन के अमूल्य समय हमारे शाला को देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनको अगले पड़ाव के लिए शुभ कामनाएं दी गई।इस अवसर पर शिक्षक गोविन्द वर्मा ,देवेंद्र साहू ,शशि कला पाण्डेय, कीर्ति तिवारी, रूखमणि साहू, स्मिता गुप्ता सहित स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित रहे।