सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न…।
36 वाँ सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट एवं पोस्टर के जरिये आमनागरिकों कों यातायात नियमो का पालन करने किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा के महत्त्व बताते हुए आमनागरिकों को दिया गया यातायात जागरूकता का सन्देश, यातायात नियमो का पालन करने की गई अपील
सरगुजा- अंबिकापुर में 36 वाँ सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत आमनागरिको कों यातायात नियमो के प्रतियोगिता जागरूक करने विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी तारतम्य में यातायात पुलिस टीम द्वारा आकाशवाणी चौक सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले चौक चौराहो मे यातायात नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाले पम्पलेट एवं पोस्टर बाटकर नागरिकों कों सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार होने हेतु प्रोत्साहित किया गया, नागरिको कों सड़क हादसों से हो रही जनहानि के बारे मे बताकर वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करने प्रोत्साहित किया गया।इसी क्रम मे आज दिनांक कों सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा घड़ी चौक यातायात कार्यालय पहुंचकर प्रमुख चौक चौराहो मे जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई साथ ही घड़ी चौक मे दोपहिया वाहन चालकों कों हेलमेट पहनने की समझाईस दी गई, चारपाहिया वाहन चालकों कों सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाईस दी गई, इस दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों कों फुल देकर प्रोत्साहित किया गया एवं जरुरतमंदो को जागरूकता के उद्देश्य से हेलमेट प्रदान कर यातायात के नियमो का पालन करने की समझाईस दी गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा आम राहगीरों एवं ऑटो चालकों को “पथ सुरक्षा जीवन रक्षा” एवं सरगुजा पुलिस के अभियान “त्रिनेत्र”की जानकारी दी गई एवं ऑटो चालकों को सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 की जानकारी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री एम.आर. कश्यप, यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत आरक्षक अमनपुरी सहित यातायात कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस मितान विक्की गुप्ता , श्रुति तिवारी , बसंत श्रीवास्तव, दीपक शर्मा उपस्थित रहे।