सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत दिनांक 25/01/2025 को “विषय – जल संरक्षण ” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों )श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व मे करायी गयी ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सुजीत केशरी फील्ड सहायक पी एच ऑफिस अंबिकापुर सरगुजा उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात यहाँ उपस्थित सभी अतिथियों का श्रीफल देकर स्वागत किया गया,
तत्पश्चात कार्यक्रम का परिचय दिया गया कि जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया। जल संरक्षण हमारे लिए एक चुनौती के रूप मे दिखाई देती है क्योकि आज जल का इतना उपयोग हो रहा है कि हमारे भविष्य मे जल संकट निश्चित है,इसके लिए हम सभी को मिलकर
जल संकट को कम करना। जनसंख्या वृद्धि और आर्थिक विकास के कारण पानी की बढ़ती मांग के कारण, कई क्षेत्रों में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल संरक्षण करके, हम इस दबाव को कम कर सकते हैं और सभी के लिए स्वच्छ जल तक समान पहुँच सुनिश्चित कर सकते हैं।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी का उद्बोधन कराया गया उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने बताया कि जल हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है, जल के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है,
हमे पानी की जितनी जरुरत है उतना ही उपयोग करना चाहिए, साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के बारे मे विस्तार से बताया कि धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है क्योंकि बिना जल के जीवन सभव नहीं है। पूरे ब्रह्माण्ड में एक अपवाद के रुप में धरती पर जीवन चक्र को जारी रखने में जल मदद करता है क्योंकि धरती इकलौता अकेला ऐसा ग्रह है जहाँ पानी और जीवन मौजूद है। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के लिए बहुत से उपाय बताया कि हम
जल संरक्षण कैसे कर सकते है,
जैसे – जल संरक्षण के लिए हम पेड़ लगा सकते है, वर्षा के पानी को एककट्टा कर सकते है, हैंड पंप के आसपास सोखता का निर्माण करना चाहिए, नदियों मे हमे गंदगी को नहीं बहाना चाहिए, साथ ही हम सब मिलकर जल संकट को रोकना है।
तत्पश्चात आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष मे सभी प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के महत्व को बताते हुए मुख्य अतिथि जी द्वारा सभी को मतदान शपथ भी कराया गया।
कार्यक्रम के अंत मे सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रियलता जायसवाल द्वारा जल संरक्षण के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी गयी साथ ही धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी(रा. से. यों.)श्रीमती रानी रजक एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रियलता जायसवाल,श्रीमती राधिका चौहान, सुश्री सविता यादव, सुश्री सीमा बंजारे,सुश्री पूजा रानी, सुश्री ज्योत्स्ना राजभर, श्री नितेश कुमार यादवएवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।