*त्रिदिवसी कबीर सत्संग समारोह में शामिल हुए आशीष छाबड़ा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा शहर के ग्राम वार्ड क्रमांक 14 सिघौरी तथा ग्राम कन्तेली में आयोजित त्रिदिवसीय कबीर सत्संग समारोह में शामिल हुए तथा सत्संग का लाभ उठाया इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि सत्संग से हमें ना केवल बुरे विचारों और पापों से मुक्ति मिलती है बल्कि सत्संग से आत्मा की भी शुद्ध होती है तथा अपनी अंतरात्मा से जुड़ाव बढ़ता है सत्संग से हमारे जीवन में सकारात्मक विचार आते हैं और नकारात्मक तार की कमी होती है मानव जीवन में सत्संग से लोगों में लालच क्रोध चिंता और शोक जैसी नकारात्मक भावनाओं के विनाश के लिए आवश्यक है सत्संग शब्द ही अपने आप में सत्य की संगति का बोध कराता है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि मैं समिति का आभारी हूं जिन्होंने मुझे सत्संग में आमंत्रित किया यहां आने से मुझे भी अपनी चेतना में सकारात्मकता का अनुभव हो रहा है इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के साथ सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा देवराम साहू पार्षद शत्रुघ्न साहू कन्हैया वर्मा कुमार वर्मा किशन साहू विष्णु वर्मा भानु दाऊ रतन वर्मा दयाराम वर्मा राजू वर्मा टकेश्वर साहू मोहन वर्मा प्रेमी साहू तुलसी वर्मा डॉक्टर लोचन साहू रमेश वर्मा मनोज वर्मा उमेंदी साहू रूप दास मानिकपुरी दया सिंह वर्मा चोवाराम वर्मा दीवान प्रसाद दास देवलाल वर्मा डामन वर्मा विवेक कुमार वर्मा देवलाल वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।