विधायक दीपेश साहू बेमेतरा में नगरीय निकाय चुनाव कार्यलय का किया उद्घाटन
नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी विजय सिन्हा ने 21 वार्डो में कमल खिलाने की अपील
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बेमेतरा में नगर पालिका चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधायक दीपेश साहू ने फीता काटकर रतन टॉकीज के ऊपर फ्लोर में किया है । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी विजय सिन्हा ने पुरे कार्यकर्त्ता साथियों से पुरे के पुरे 21 वार्डो में शेष 9 दिनों में निश्वार्थ भाव से कड़ी से कड़ी परिश्रम कर कमल खिलाने की अपील किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोटाला के अलावा कुछ नहीं किया, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रतिदिन सफलता के नित आयाम स्थापित कर रहे हैं। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि महतारी वंदन योजना हो या किसानों को 3100 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी , बीजेपी नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। मोदी सरकार गांव, गरीब, युवा सभी को साथ लेकर विकसित भारत की संकल्प की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही नगर पालिका चुनाव की तैयारी तेज हो गई हैं। सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी विजय सिन्हा सहित सहित सभी 21 वार्डों में पार्षदों के सीट पर चुनाव जीतेगी। साहू ने सभी कार्यकर्ताओं से 21 वार्डो में भाजपा की कमल खिलाने की अपील किया l साहू ने कहा की यह चुनाव केवल बेमेतरा नगर पालिका की चुनाव नहीं है अपितु ऐ चुनाव विकसित बेमेतरा का चुनाव है जहां पहली बार होगा जब केंद्र में भाजपा, राज्य में भाजपा ,जिले के तीनो विधानसभा में भाजपा और अब नगर पालिका में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है कहा l इसलिए आप सभी कार्यकर्त्ता शेष 9 दिनों में जी जान लगाकर कड़ी परिश्रम और लगन के साथ जोर सोर से चुनाव प्रचार कर पुरे 21 वार्डो में कमल का फूल खिलाने का अनुरोध किया l विधायक ने कहा की आप नगर पालिका में भाजपा का कमल खिलाकर दिखाइए l बाकि विकाश करना हमारा काम है l पांच सालो में बेमेतरा का ऐसे विकाश करेंगे जैसे 50 सालो से बेमेतरा का वैसे विकाश नहीं हुआ होगा l ऐसे विकाश करके दिखाएंगे l आने वाला पांच साल में बेमेतरा नगर सबसे सुन्दर विकसित नगर होगा l जहां हर प्रकार की सुयवस्थित सड़क, बिजली ,पानी ,गार्डन, विधुत व्यवस्था व्यवस्था, शिक्षा, और खेल के लिए अच्छा व्यवस्था होगा l l हर प्रकार की सुविधा इन पांच सालो आप अभी नगर वाशियो को देखने को मिलेगा l साहू ने कहा हम सबसे ज्यादा खेल को लेकर चिंतित है हमने सरकार से मांग किये है वैसे ही एजुकेशन के क्षेत्र में बेमेतरा जिले इन पांच सालो में ऐसे काम करेंगे की जिसकी चर्चा पुरे प्रदेश में होंगी l उद्घाटन समारोह अजय साहू भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री अवधेश सिँह चंदेल ,पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, विजय सिन्हा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी, भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी, होरी लाल सिन्हा, ललिता साहू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ,हर्ष वर्धन तिवारी, राजू देवांगन ,पंचू साहू ,धर्मेंद्र साहू ,रेवा राम निषाद, रामा नन्द त्रिपाठी , राकेश मोहन शर्मा, अनिल रजक सावित्री रजक पिंकी गुप्ता मीनू पटेल संचालक नीलू राजपूत दोहइ वर्मा सहित समस्त पार्षद प्रत्यासी जिला के पदाधिकारी व कार्यकारिणी, वरिष्ठ, महिला एवं युवा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।