
छात्रो ने लगाया जल संरक्षण माॅडल का प्रदर्शनी
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/भनसुली – व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनसुली के कक्षा-11वी. के कृषि के विद्यार्थियो के द्वारा वर्तमान मे जल संकट जैसे विकट समस्याओं को मद्देनज़र रखते हुए जल संरक्षण संबंधी विभिन्न तकनीको का वर्किग माॅडल बनाकर प्रदर्शित किया जिसके अंतर्गत कम जल से अधिक क्षेत्रफल की सिंचाई की उन्नत तकनीक- टपक सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के क्रियाविधि को माॅडल के माध्यम से दिखाया साथ हि साथ रूफ वाटर हार्वेस्टिग से वर्षा जल का संचय किस प्रकार से किया जा सकता है आदि विषय के बारे मे विद्यार्थियो ने विस्तार से बताया ।
इसी कड़ी मे विद्यार्थियो ने प्रदूषित जल, प्राकृतिक रूप से फिल्टर किस प्रकार से होता है एवं भूजल के घटते स्तर को देखते हुए वाटर रिचार्च करने के विभिन्न तकनीको को माॅडल, चार्ट व पोस्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शित कर अवगत कराये । यह प्रदर्शनी छात्रो के लिए काफी उत्साहपूर्ण एवं रूचिकर रहा। इस प्रदर्शनी मे विद्यालय के कृषि प्रशिक्षक लेखराम वर्मा, प्रभारी प्राचार्य सुरेश चंद्र यादव, गिरजाशंकर मानिकपुरी, हरीश देवांगन, टिकेन्द्र साहू, श्रीमती रश्मि सोनी एवं सुश्री चोला साहू आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।