दैनिक मूक पत्रिका – दुर्ग। इस्पात नगरी भिलाई के कानपुरी कॉलोनी में एक बार फिर पुलिस ने दबिश दी है। इलाके के पारिजात अपार्टमेंट में कई संदिग्ध जोड़ों के मौजूद होने की सूचना के बाद पुलिस मा छापा मारा। पुलिस ने यहां से 32 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 4 लड़कियां भी शामिल है। फिलहाल पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कानपुरी कॉलोनी के पारिजात अपार्टमेंट में कई जोड़े बिना वेरीफिकेशन के रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने रविवार सुबह 5 बजे मौके पर दबिश दी। इस टीम में एसएसपी-सीएसपी के साथ कई थानों से प्रभारियों शामिल थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध जोड़ो को भी पकड़ा। 4 लड़कियों सहित 32 लोगों हिरासत में लिया। बता दें कि पारिजात अपार्टमेंट में इस तरह की कार्रवाई पहली बार नहीं हुई है। साल भर पहले भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी।
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close
-
रायपुर: अलाव के साथ गुजरी रात, कड़ाके की ठंडDecember 15, 2024