सोसायटी बैंक का भीड़ एनएच 130 पर, हादसे को दे रहे न्यौता
दैनिक मूक पत्रिका सरगुजा – जिले के उदयपुर मुख्यालय अंतर्गत सहकारी समिति बैंक मर्यादित एनएच 130 पर होने के कारण बैंक का सारा भीड़ सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सड़क पर रहता है जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। उदयपुर नगर में गुजरा सड़क बिलासपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग होने के कारण सड़क पर 24 घंटे गाड़ियों का कटर लगा रहता है जिसमें छोटे से लेकर बड़ी गाड़ियां चलती हैं सहकारी समिति सोसाइटी बैंक रेस्ट हाउस के सामने सड़क में सट्टा कर बना हुआ है जिससे बैंक आए हुए हितग्राहियों व किसान भाइयों का दो पहिया और चार पहिया वाहन पूरा सड़क पर खड़ा कर देते हैं जिससे आए दिन खतरा बना रहता है। जहां पर पार्किंग सुविधा नहीं है जिससे सोसाइटी बैंक में आए हुए ग्राहकों का मोटरसाइकिल आधे सड़क पर खड़ा रहता है जिससे आने-जाने वाले छोटे एवं भारी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है आधा तो किसानों का भीड़ भी सड़क पर ही दिन भर रहता है।
गुरुवार का ताजा मामला दोपहर 3:00 बजे का है एक ही स्कूटी चालक लाकर सड़क पर खड़ा करके बैंक के अंदर घुस गया केदमा हॉस्पिटल से ड्यूटी कर आ रहे रिंकू पांडे मोटरसाइकिल के भीड़ से टकरा गए जिससे स्कूटी और उनका मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया उनको भी मामूली चोटें आई।जिसके वजह से 1 घंटे तक किसानों के भीड़ ने विवाद किया काफी समझाइस के बाद स्कूटी बनवाने पर राजी होने के बाद भीड़ को हटाया जा सका इस प्रकार से आए दिन सड़क पर किसानों के द्वारा गाड़ी खड़ी करने के वजह से हादसा होने से कई लोग बचे हैं। भीड़ को समझाइए करने के लिए जनप्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह पहुंचे तथा सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ी करने का आग्रह किया अब से गाड़ी पार्किंग रेस्ट हाउस के अंदर करने को कहा है।