छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुनियारायपुरलोकल न्यूज़

राहुल गांधी और मालिककार्जुन खरगे का पुतला भाजयुमो ने जलाया

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृत्व में कल शाम बूढ़ा तालाब के समीप कांग्रेस के द्वारा केंद्र गृहमंत्री अमित शाह के बारे में झूठे वीडियो प्रसारण कर उनको बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेता मलिककार्जुन खरगे व राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने हमेशा सम्मान दिया है। भारत रत्न भी भाजपा सरकार ने ही उन्हें दिया है। कांग्रेस ने हमेशा डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान के अलावा कुछ नही किया है। सदन में गृहमंत्री अमित शाह के डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में सम्मान की बात कर रहे थे। कांग्रेसियो ने उनके वीडियो को एडिट कर भ्रमक वीडियो प्रसारण कर झूठ फैलाने का काम किया है। कांग्रेस कार्यालय घेराव करने निकले भाजयुमो कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच सप्रे मैदान के बीच झुमझक्ति हुआ जिसके बाद वहीं पर कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया और कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे साथ अम्बेडकर जी का अपमान भाजपा नहीं सहेगी का भी नारा लगाया गया। कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी तो इससे भी उग्र प्रदर्शन पूरे जिले व प्रदेश में किया जाहेगा ।
इस प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, प्रदेश मंत्री प्रखर मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी,अनवेस पांडेय,शंकर साहू, योगी साहू, मनीष साहू, कृष्णा देवांगन, अनिल शर्मा, सोनू यादव, अमित सिंघल,खिलेंद्र मिश्रा, रवि सोनकर,विजय लेहरवानी,विशाल शुक्ला,शांतनु सोनी, जितेंद्र साहू, भरत कुंडे, संभव शाह, विकास पांडे, कृष्णा यादव,साजन सोनू राजपूत ,सुब्रतो साहू,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!