जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु टीम गठित
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के तहत जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही से संबंधित जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाना है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रभारी और सहायक अधिकारी का जिस हेतु टीम का गठन किया जाता है। प्रकाश भारद्वाज, उपसंचालक, पंचायत प्रभारी अधिकारी होंगे । उनके सहायक अधिकारी और सहायक धनराज मेश्राम, प्र. जिला अंकेक्षक, कार्या. उपसंचालक, पंचायत, विनीत वैष्णव, सहा. ग्रेड – 02 कार्या. उपसंचालक, पंचायत, नरेन्द्र कुमार बंजारे, संकाय सदस्य डी.पी.आर.सी बेमेतरा, उमाशंकर खाण्डे, संकाय सदस्य डी.पी.आर.सी बेमेतरा, सौदागर नंद, लेखापाल डीपीआरसी बेमेतरा, महेश वर्मा, लेखापाल, एनआरएलएम, जि.पं. बेमेतरा, धन्नू राम यादव, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और अमन कुमार पाण्डेय, सहा. ग्रेड-03 होंगे।