छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
नव नियुक्त अध्यक्ष वर्मा ने किसानों को शपथ ग्रहण समारोह में आने किया आमंत्रित
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सेवा सहकारी समिति बेमेतरा नवनियुक्त अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा पिकरी मानपुर के किसानो से भेंट मुलाकात करके आशीर्वाद प्राप्त कर अपने शपथ समारोह में आने का न्योता दिया। सभी किसानों द्वारा दोहाई वर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं विधायक दीपेश साहू का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, सामाजिक जिला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अनिल रजक, पार्षद देवराम साहू सिंघौरी,भाजपा महामंत्री संतोष साहू,मया वर्मा मंडल,साजू राम वर्मा, मनीराम वर्मा, अशोक साहू,तारन वर्मा, मोहन यादव,धरमू वर्मा, संजय वर्मा दाऊ,जीधन वर्मा, रमेश वर्मा,बनवाली साहू सहित किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।