बाल बाल बचे विधायक दीपेश साहू,पेट्रोल से भरी बोटल से हुआ हमला
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जाँच में जुटी
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – गुरु घांसीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश , आपको बता दे की सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 मिलो मीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घांसी दास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे इस दौरान जैसे ही मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा थी की मंच के बाजु से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्वों द्वारा शराब की बोटल में पेट्रोल भरकर मंच में फेककर विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश किया गया l लेकिन गनीमत ये रही की पेट्रोल से भरी बोटल विधायक साहू पर नहीं पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक की सर में लगी l इस दौरान युवक के सिर में गंभीर छोड़ भी लगी जिसे युवक लहू लुहान हो गया जिनको आनन फानन में ग्रामीण द्वार प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गया l