विधानसभा क्षेत्र अभनपुर, ग्राम-बेन्द्री,ब्लॉक अभनपुर में विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – ग्राम-बेन्द्री,ब्लॉक अभनपुर में विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान समारोह आयोजन बीते दिवस 24 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास विभाग अभनपुर जिला रायपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंद्र कुमार साहू विधायक अभनपुर विधानसभा ,श्रीमती रानी पटेल सदस्य जिला पंचायत रायपुर ,लता सार जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, कमला साहू सभापति महिला बाल विकास जनपद अभनपुर , केजुराम पटेल जिला पंचायत प्रतिनिधि,सुश्री शैल ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रायपुर, रवि सिंह एस. डी.एम.अभनपुर , राम बघेल तहसीलदार जनपद ceo राजेन्द्र पांडे अभनपुर,सुश्री रचिता नायडू परियोजना अधिकारी अभनपुर,समस्त पर्यवेक्षक ICDS अभनपुर,समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं समस्त महतारी वंदन योजना की लाभान्वित महिलाएं उपस्थित रहीं। मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन-वंदना पश्चात 5 महिलाओं का अन्नप्राशन व 5 महिलाओं की गोदभराई की रस्म मुख्य अतिथि इंद्र कुमार साहू जी व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। फिर मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनदंन हुआ। ततपश्चात परियोजना अधिकारी अभनपुर द्वारा महतारी वंदन योजना व महतारी वंदन सम्मेलन की रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। अगले क्रम में उपस्थित अतिथियों के उदबोधन पश्चात महतारी वंदन योजना की 20 हितग्राहियों का मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत किया गया व प्रशस्ति पत्र दिया गया जिन्होंने महतारी वंदन योजना की प्राप्त राशि का स्वव्यवसाय या रोजगार परक कार्य मे सदुपयोग किया है।इसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना और नोनी सुरक्षा योजना हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। महतारी वंदन योजना की लाभान्वित हितग्राही अनिता जोशी द्वारा मंच पर अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्य अतिथि को बताया गया कि उसने महतारी वंदन की राशि से अंडे का व्यवसाय शुरू किया है साथ ही वह UPSC परीक्षा की तैयारी कर IAS बनना चाहती है। इस पर अतिथियों सहित समस्त उपस्थित जन समुदाय द्वारा तालियों से उसका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही महिला कुर्सी दौड़ व अन्य स्पर्धा के विजेता महिलाओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । ततपश्चात कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम संकल्प व मुख्यमंत्री के संदेश “विष्णु की पाती “का वाचन मंचस्थ मुख्य अतिथि इंद्र कुमार साहू माननीय विधायक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल में महिला स्वास्थ्य कैम्प, आधार कैम्प,सुकन्या समृद्धि योजना कैम्प के साथ ही पौष्टिक व्यंजन व हरी साग सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई,जिसका उपस्थित सम्माननीय अतिथियों द्वारा भी अवलोकन किया गया व मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उसका स्वाद लेकर सराहना की गई।
कार्यक्रम के अंत मे राजेन्द्र पांडे सर जनपद CEO अभनपुर द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई