रेत तस्करी मामले में खनिज विभाग मौन,धड़ल्ले से जारी है रेत परिवहन
जिलामंत्री भाजपा महापात्र ने कहा-अधिकारियों की मानसिकता से सरकार की छवि को होगा नुकसान
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा -बीते एक वर्ष से जिले में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बीते साल भर में रेत तस्करी के कई मामले सामने आये। मीडिया में खनिज विभाग के उदासीनता की खबरें सुर्खियां बनी और सभी मामले लीपापोती कर दिए जाने की बात आम जनता तक पहुंची. इस प्रकार के विषय से मुक्ति के लिए जनता ने भूपेश सरकार को उखाड़ फेंका और सत्ता भाजपा को सौंपी। जिलामंत्री भाजपा सत्यनारायण महापात्र ने चिंता जाहिर करते कहा है कि पूर्व सरकार के समय मनमानी करने वाले अधिकारी अपनी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे है। अधिकारी बेलगाम होते दिख रहें है। जिलामंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों के कारनामें, माफिया वर्ग का दबदबा, महादेव एप्प और हाल ही में छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विभाग के पांच बड़े ओहदे के अधिकारियों का निलंबन, पूर्व मंत्री के घरों में इडी का आना ये बातें इशारा करती है कि इन घटनाओं से सीख लेने की जरुरत है लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी भी समाचारो में आ रही हैं जिसमें वर्तमान सरकार पर भी ऐसे आरोप लगने लगे हैं। पिछली सरकार के विदाई में जो कारक थे उनसे परहेज की दरकार हैं. कुछ अधिकारी ऐसे काम करके सरकार की छवि को खराब करने में लगे हैं ताकि आने वाले समय में भाजपा की सरकार न बन सके.अतः उन अधिकारियों पर नकेल कसना होगा अन्यथा जनता जनार्दन आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहती है. आजकल जनता के मर्म को समझना आसान नहीं है लिहाजा पुराने हुए घटनाओ से सबक लेते काम करने का समय अब भी शेष है.कहा भी जाता है जब जागे तब सवेरा.बहरहाल,आरोप-प्रत्यारोप के बीच खबर यह भी है कि शीघ्र ही रेत तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश होगा।