दैनिक मूक पत्रिका – दुर्ग। जिले के भिलाई शहर और रिसाली में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। अगर आप भी नल से पानी पूर्ती करते हैं तो आप भी पानी का ज्यादा स्टोरेज करके रख लें। नहीं तो आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, भिलाई, रिसाली निगम में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। बताया जा रहा है कि नेहरू नगर ट्रैफिक टावर के पास पाइपलाइन फूट गई है। पाइपलाइन फूटने से कई हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसका मेंटेनेस का काम किया जाना है। जिसके चलते आज और कल भिलाई, रिसाली में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। हालांकि जिन जगहों पर पानी की अधिक किल्लत होगी, वहां निगम की टेंकर से पानी की स्पलाई की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि भिलाई से नेहरु नगर और रिसाली निगम में जलपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में नल से पानी नहीं आएगी। ऐसे में भिलाई और रिसाली वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close