आज खेला जाएगा आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला – बरौधी
फाइनल का महामुकाबला दोपहर 1 बजे से जरही बनाम कपसरा के मध्य खेला जायेगा
दैनिक मूक पत्रिका सूरजपुर/भटगांव– आज खेला जाएगा ग्राम पंचायत बरौधी में ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला। मुकाबले में मुख्यातिथि के रूप में स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विशिष्ट अतिथित के रूप में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह और अध्यक्षता सरपंच बरौधी बसंती उपस्थित रहेंगे।
पिछले दिनों खेले गए दो सेमीफाइनल मैच में कपसरा और जरही ने फाइनल मैच में जगह सुनिश्चित किया जहां खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच दुग्गा और जरही के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीम खेल के अंत समय तक एक, एक गोल से बराबर रहे जो पेनाल्टीसुटाउट में जरही ने दुग्गा को परास्त किया और दूसरे सेमीफाइनल मैच में कपसरा और सुंदरगंज की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंत समय में कपसरा ने सुंदरगंज को एक गोल से परास्त कर फाइनल मैच में प्रवेश किया। ग्राम पंचायत बरौधी में आज खेले जाने वाले फाइनल महामुकाबला में सुआ नाच, शैला नाच रहेगा प्रमुख आकर्षण का केंद्र।