अंबिकापुरछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़सरगुजा

लालच देकर इंजीनियर से 50 लाख से ज्यादा की ठगी, ठगी का एक अजीबोगरीब मामला…!

लालच में फंसा इंजीनियर…!

लालच देकर इंजीनियर से 50 लाख से ज्यादा की ठगी, ठगी का एक अजीबोगरीब मामला…!

सरगुजा-: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर इंजीनियर से 78 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। ठगों ने डॉक्टर बनकर इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। फिर अमेरिका से आई फोन और विदेशी करेंसी का पार्सल भेजने की बात कहकर प्रोसेसिंग, इंश्योरेंस और कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे ले लिए। अब साइबर थाने में FIR दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना इलाके के रहने वाले रामाज्ञा सिंह (51) मनेंद्रगढ़ वन विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। रामाज्ञा की जून 2024 में इंस्टाग्राम यूजर डॉ. मतिल्दा हैरिसन निवासी यूनाईटेड किंगडम (यूके) से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी। ठग ने रामाज्ञा सिंह को झांसा दिया कि, वो अपने सर्विस का 6 साल पूरा कर चुका है। उसकी खुशी में यूके से गिफ्ट भेजा है। गिफ्ट में आईफोन-14, टी-शर्ट, परफ्यूम और विदेशी मुद्रा समेत कई सामान है। रामाज्ञा सिंह को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर बताया कि, आप लोकल ट्रांसपोर्टिंग और प्रोसेसिंग फीस जमा कर गिफ्ट ले लेना। कुछ दिन बाद कथित कोरियर सर्विस मैनेजर दीपक शर्मा ने फोन कर महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा आने की जानकारी दी। उन्होंने डिलीवरी चार्ज के रूप में कई बार में डिक्लिरियेशन सर्टिफिकेट, कंफर्म सर्टिफिकेट, मॉनिटरी फंड, इनकम टैक्स सर्विस, इंश्योरेंस सर्विस चार्ज बताकर 17 जुलाई 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक कई खातों में 78 लाख 37 हजार 999 रुपए जमा करा लिए। पीड़ित रामाज्ञा सिंह को बताया गया कि, उन्हें काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा और मंहगा गिफ्ट मिला है। शुरू में डिलीवरी चार्ज के नाम से 28 हजार रुपए 17 जुलाई 2024 को जमा कराया गया। बाद में कस्टम ड्यूटी के नाम पर 4 लाख 65 हजार रुपए, आर्म्स कंट्रोल यूनिट के लिए 6 लाख 75 हजार रुपए, जीएसटी के नाम पर 2 लाख 75 हजार रुपए और अन्य चार्जेज के नाम पर लाखों रुपए जमा कराए गए। रामाज्ञा सिंह को बताया गया कि, उन्हें जो गिफ्ट मिला है, उसकी कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपए है। इसके एवज में टैक्स और प्रोसेस के लिए पैसे जमा कराएं। महंगे गिफ्ट के लालच में वे पैसे जमा करता रहा। जब 78 लाख रुपए से अधिक पैसे दे दिए और गिफ्ट नहीं मिला, तो ठगी का एहसास हुआ। साइबर सेल पुलिस ने मामले में धारा 66डी, 3(5), 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। सरगुजा संभाग में एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी की सबसे बड़ी रकम है। आशंका है कि रामाज्ञा सिंह किसी साइबर ठग गिरोह के झांसे में आ गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!