त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारी के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 42 के तहत छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 एवं 21 (1) के अनुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा जिला बेमेतरा में पंचायत चुनावों के सफल संचालन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) की नियुक्ति की है। जिले की पंचायतों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसके अंतर्गत बेमेतरा जनपद पंचायत (108 पंचायतें) के लिए रिटर्निंग ऑफिसर टेकचंद अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राधाकृष्ण घृतलहरे, सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख बेमेतरा | बेरला जनपद पंचायत (100 पंचायतें) के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री पिंकी मनहर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), बेरला एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बिरेन्द्र कुमार साहू, प्र. अधीक्षक, भू-अभिलेख बेमेतरा, एवं शिशिर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, बेरला | साजा जनपद पंचायत (106 पंचायतें) के लिए रिटर्निंग ऑफिसर धनीराम रात्रे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), साजा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संतोष घोषले, प्र. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, साजा एवं श्रीमती चादनी देवांगन, नायब तहसीलदार, साजा | नवागढ़ जनपद पंचायत (111 पंचायतें) के लिए रिटर्निंग ऑफिसर प्रकाश कुमार भारद्वाज, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), नवागढ़ एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सनत महादेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नवागढ़ एवं मोरध्वज साहू, नायब तहसीलदार, थानखम्हरिया को नियुक्त किया गया है |
निर्वाचन प्रक्रिया और तैयारियाँ
निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए नियुक्त किए गए ये अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। उनके द्वारा नामांकन पत्रों की जांच, मतगणना, और अन्य आवश्यक निर्वाचन कृत्यों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।