जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 कठौतिया से प्रज्ञा निर्वाणी ने ख़रीदा नामांकन फॉर्म
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने क्षेत्र क्रमांक १ कठोतिया से दावेदारी करते हुए नामांकन पत्र ख़रीदा है । प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा है कि उन्होंने मण्डल अध्यक्ष गया चंद्राकर को आवेदन भी दिया है,प्रज्ञा निर्वाणी ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान हेमाबंद,सुर्की क्षेत्र में नये सदस्य जोड़े है और वो भाजपा की सक्रिय सदस्य है,त्रिस्तरीय पंचायत के लिये बेमेतरा के ज़िला प्रभारी विक्रांत सिंह ने जिला भाजपा मुख्यालय में कहा था त्रिस्तरीय पंचायती के चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होने के लिए पार्टी के सक्रिय सदस्य होने के मापदंड को पूरा करना ज़रूरी है लिहाज़ा वो अपने अधिकृत होने के लिए आशान्वित हैं निर्वाणी क्षेत्र में जनसंपर्क में लग गई है प्रज्ञा निर्वाणी बेमेतरा जनपद पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं वर्तमान में ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक २ से ज़िला पंचायत की सदस्य है, त्रि स्तरीय पंचायत का अनुभव के साथ कार्य करने की उनकी अपनी शैली और सक्रियता के चलते पूरे ज़िले में चर्चित सक्रिय महिला चेहरे के तौर पर उनका नाम है ,प्रज्ञा निर्वाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनके ससुर हृदय नारायण निर्वाणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रह चुके हैं देश में लगे आपातकाल के दौरान ९ महीनों तक उन्हें जेल में निरुद्ध रहे और वर्तमान में लोकतंत्र रक्षक सेनानी बेमेतरा के ज़िला अध्यक्ष हैं ।