आशीष छाबड़ा बने बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से की गई है ज्ञात हो कि वर्ष 2014 से 2018 तक आशीष छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष थे उनके कार्यकाल में ही बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीटों को कांग्रेस ने वर्ष 2018 के चुनाव में जीता था जिसमें स्वयं आशीष छाबड़ा भी बेमेतरा से विधायक निर्वाचित हुए थे आशीष छाबड़ा ने विधायक बनकर भी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं हमेशा से संगठन को सर्वोपरि मानने वाले तथा युवा नेतृत्व रहे आशीष छाबड़ा पूर्व में बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष सहित छात्र संघ अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर भी कार्य करने का उन्हें अनुभव है जिसका लाभ कांग्रेस कमेटी को मिलेगा इसकी पूर्ण संभावना है युवा नेतृत्व को कमान सौंप जाने से बेमेतरा जिले के युवाओं में एक नई स्फूर्ति जगी है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बेमेतरा जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश नेतृत्व ने चर्चा की थी जिसमें आशीष छाबड़ा का नाम जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर एक राय बनी थी
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशीष छाबड़ा को बधाई दी है तथा नेतृत्व के प्रति आभार जताया है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशीष छाबड़ा के जिला अध्यक्ष बनने से फिर से एक बार कांग्रेस बेमेतरा जिले में बेहतर प्रदर्शन करेगी उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस से जुड़ेंगे आशीष छाबड़ा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस से जुड़ेंगे और लोगों में जन सेवा के प्रति उत्साह भी बनेगा पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को बधाई देने वालों में जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।