छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में बसंत पंचमी उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर शाला परिवार द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र की पुजा अर्चना किया गया। गैंदराम वर्मा प्रधान पाठक ने माँ सरस्वती के जन्मदिन दिवस को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है बताया साथ ही विभिन्न ऐतिहासिक प्रसंग सुनाए । श्रीमती नेहा रानी गेन्द्रे व श्रीमती सूचित निषाद ने जीवन मे अनुशासन का महत्व बच्चो को शारीरिक स्वच्छा व ऋतु राज बसंत के आगमन पर प्राकृतिक में परिवर्तन आने के कारण ऋतुओ का राजा कहा जाता हैं।